दूर रहकर भी भाई-बहन इस तरह बनाए अपने रिश्‍ते को मजबूत

By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 5:03:59

दूर रहकर भी भाई-बहन इस तरह बनाए अपने रिश्‍ते को मजबूत

एक व्यक्ति जब से पैदा होता हैं अपने जीवन का सबसे ज्यादा समय वह भाई-बहन के साथ बिताता हैं। पूरा दिन पेरेंट्स से ज्यादा समय भाई-बहन के साथ ही गुजरता हैं। उन्हीं के साथ खेलना तो उन्हीं से लड़ना लगा रहता हैं। ये दिन ही आगे चलकर सुनहरी यादों में तब्दील होते हैं। लेकिन कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि पढ़ाई या अन्य कारणों की वजह से भाई-बहन को दूर होना पड़ता हैं। लेकिन दूरी को इस पर हावी ना होने दे और अपने इस रिश्ते को मजबूत बनाने के प्रयास करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जिनकी मदद से दूर रहकर भी भाई-बहन अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाए रखेंगे।

नियमित बातचीत

ई-मेल, मैसेज आदि चीजें चलती रहती हैं, लेकिन नियमित रूप से बातचीत किसी भी रिश्ते को मजबूती प्रदान करती है। खाली समय मिलने पर फोन से अपने भाई और बहन से बातचीत कर आप पुरानी बातें और समय के अलावा मस्ती-मजाक के बारे में बात कर सकते हैं। सप्ताह में एक या दो बार बात करने की योजना आप बना सकते हैं। वीडियो कॉलिंग एप की मदद से भी आप बातचीत करते हुए उनसे (Siblings) से जुड़े रह सकते हैं। इससे आपके रिश्ते हमेशा बने रहेंगे।

relationship tips,relationship tips in hindi,brothers and sisters relationship,strong relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, भाई बहन का रिश्ता, रिश्ते में मजबूती

छुट्टियों साथ में बिताएं

आमने-सामने बैठकर बात करने पर हर रिश्ते में एक मजबूती आती है। छुट्टियों में मौका मिलते ही आप अपने सिब्लिंग्स से मिलने की योजना बनाकर उनसे मिलने जा सकते हैं। वहां जाकर आप ज्यादा क्वालिटी समय बिता पाएंगे। इससे रिश्ते हमेशा अटूट बने रहेंगे। कभी आप जाएं और कभी उनको अपने पास बुलाएं। इससे पता ही नहीं चलेगा कि आप दूर हैं।

परेशानियों को साझा करें

कई बार ऐसा होता है कि छोटे भाई और बहन अपने बड़े भाई से बातें शेयर करने से डरते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। कोई भी समस्या आए, तो उसे शेयर करना चाहिए। आप घर से दूर हो और बड़ा भाई या बहन घर में है, तो जरुर आपकी समस्या का कोई न कोई हल निकालने का प्रयास वह करेंगे।

relationship tips,relationship tips in hindi,brothers and sisters relationship,strong relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, भाई बहन का रिश्ता, रिश्ते में मजबूती

पारिवारिक ब्लॉग बनाएं

परिवार का एक ब्लॉग बनाएं और हर सदस्य को सप्ताह में एक पोस्ट उसमें लिखने के लिए कहें। छह महीने या एक साल, जब तक आप भाई-बहन से मिल नहीं पाते, तब तक इस तरह से करीब रहने का प्रयास करें। आपके लिखने की बारी आए तो आपके जीवन में क्या चल रहा है उसके बारे में बताएं। चित्र या वीडियो पोस्ट करें। वर्ष के अंत में आप सभी भाई-बहनों के पास पीछे मुड़कर देखने के लिए इस ब्लॉग में बहुत कुछ होगा।

घूमने के लिए साथ जाएं

साल में एक बार घूमने का प्लान बनाकर एक साथ जा सकते हैं। दूसरों के साथ कम्पनी बनाकर जाने से अच्छा खुद के परिवार के साथ ही ऐसा किया जाए। घूमने के लिए भाई-बहन के अलावा माता-पिता (Parents) को भी लेकर जा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके बच्चे भी करने लगे हैं चोरी, इस तरह छुडाएं उनकी यह गलत आदत

# इन 5 बातों से पता चलेगा कि पार्टनर बोल रहा है झूठ, जानें और हो जाएं सतर्क

# अपने बच्चों की जिंदगी से दूर करें तनाव, आजमाए ये स्मार्ट टिप्स

# कहीं ये छोटी-सी गलतियां ना बना दे आपकी शादीशुदा जिंदगी को बदहाल

# क्या आपके बच्चे को भी पड़ रही डिजिटल गैजेट्स की आदत, देने से पहले बरतें ये सावधानियां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com